प्रेस क्लब नादौन ने किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
 5 सितंबर: प्रेस क्लब नादौन ने सामाजिक गतिविधियों को बढावा देते हुए आज उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में नादौन केयर फाउंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारम्भ क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ राजिंदर सिंह पटियाल ने सीसे विद्यालय बड़ा के प्रांगण में औषधीय पौधा लगा कर किया । इस दौरान प्रेस क्लब नादौन के प्रधान प्रदीप शर्मा , महासचिव डॉ पंकज राणा के अतिरिक्त, एनयूजे इकाई नादौन के प्रधान निष्पक्ष भारती, महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ उपप्रधान पंकज वर्मा के अतिरिक्त अनुज शर्मा, मुकंद शर्मा, अजय शर्मा, परमिंदर कटोच, शमन, रफीक पोसवाल सहित  ग्राम पंचायत बड़ा की सरिता देवी, मिल्क फेडरेशन निदेशक चंद किशोर व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस दौरान प्रेस क्लब नादौन के प्रधान प्रदीप शर्मा द्वारा डॉ राजिंदर सिंह पटियाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
 इसके अतिरिक्त शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब नादौन द्वारा मदर प्राईड पब्लिक स्कूल मलोटी के प्रिंसिपल प्रदीप सिंह एवं प्राइमरी शिक्षक सज्जन कुमार को भी  सम्मानित किया गया । इस मोके पर डॉ राजिंदर सिंह पटियाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और वैसे भी हमें इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए ।
इस दौरान क्लब के महासचिव डॉ पंकज राणा तथा एन यू जे के इकाई नादौन के महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी ने सयुक्त बयान में कहा कि नादौन केयर फाउंडेशन के सौजन्य से प्रेस क्लब नादौन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।इस शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान करने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । प्रेस क्लब नादौन व नादौन केयर फाउंडेशन ने सभी रक्त दान वीरो तथा क्षेत्र वासियों का इस शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *