स्वीप के तहत भरमौर के कुगती स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित,रमन रहे प्रथम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मनीष ठाकुर,भरमौर

25 अप्रैल।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भरमौर में चलाए जा रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय कुगती में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को विद्यालय के छात्राओं के माध्यम से घर-घर मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी को पहुँचाना है। ताकी लोगों को मत का महत्व समझाया जा सके तथा मत प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। प्रतियोगिता में रमन शर्मा कक्षा नवमी प्रथम स्थान,अरुण शर्मा कक्षा सातवीं दूसरे स्थान और सुहानी शर्मा कक्षा दसवीं तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च विद्यालय कुगती में कार्यरत अध्यापक काकू शर्मा ने कहा कि हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छिपी होती है और प्रतियोगिता से ही प्रतिभा में निखार आता है। इसलिए बच्चों को समय समय पर होने वाली ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को स्कूल के समस्त अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *