7 अक्टूबर को आईटीआई शाहपुर में सजेगा रोजगार मेला, गुजरात की कम्पनी भरेगी 300 पद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 7 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला सजेगा। इस दौरान सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने यहां खाली चल रहे 300 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।  इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 24 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मकैनिक, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओ ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, शीट मेटल, पेंटर के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।

यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। कंपनी चयनित युवाओं को 7 महीने की ट्रेनिंग के लिए लेकर जाएगी उसके उपरांत उन्हें मासिक सीटीसी 21,000 तथा इन हैंड 14,825 रुपए मासिक मानदेय होगा। अभ्यार्थी के दसवीं में 50% तथा आईटीआई में भी 50% अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ चयनित अभ्यार्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, कूल एनवायरमेंट, चाय और स्नेक, वर्दी तथा शिफ्ट का कार्य मिलेगा। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2015 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं।

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कंपनी सुजुकी मोटर गाड़ी के पार्ट तथा एक संपूर्ण गाड़ी तैयार करती है। अभ्यर्थी अपने साथ मार्कशीट ओरिजिनल, आईटीआई की मार्क लिस्ट तथा दो फोटो कॉपी आधार कार्ड, पैन कार्ड अपने साथ लेकर आएं।

One thought on “7 अक्टूबर को आईटीआई शाहपुर में सजेगा रोजगार मेला, गुजरात की कम्पनी भरेगी 300 पद 

  1. Hello sir ji Ram Ram sir ji Mane 10,12th kari with iti electrician kari hi ncvt se delhi government se to mere ko ye job karni hi to aap mere ko call karo pH:9205462704 mera name: Abhishek Singh hi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *