कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से गद्दी नेता मदन भरमौरी ने मांगा कांग्रेस का टिकट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

25 अप्रैल।अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व महासचिव जनजाति विभाग हिमाचल कांग्रेस कमेटी मदन भरमौरी ने कहा की है कि वे प्रारंभ से ही वैचारिक दृष्टि से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े गद्दी जनजातीय समुदाय के सामाजिक विषयों के उत्थान के लिए लंबे समय से संघर्षशील हैं और गत 30 वर्षों से संगठन के साथ जुड़ कर प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं।गद्दी नेता मदन भरमौरी ने कहा कि आजादी के बाद जब पहली बार गद्दी बहुल लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय को टिकट मिला था,तो समस्त गद्दी समुदाय ने कांग्रेस और भाजपा से ऊपर उठकर अपने गद्दी समुदाय के प्रत्याशी को एक जुट होकर वोट दिए थे और परिणाम यह हुआ कि किशन कपूर को हिमाचल प्रदेश के आज तक के राजनीतिक इतिहास में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली।
गद्दी नेता मदन भरमौरी ने कांग्रेस हाईकमान से यह मांग की है कि आज कांग्रेस पार्टी के पास सुनहरा अवसर है कि भाजपा द्वारा गद्दी समुदाय को दिए गए इस गहरे राजनितिक जख्म पर मरहम लगाने के लिए गद्दी समुदाय से सम्बन्धित उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार करना चाहिए, जिसके लिए वे खुद कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के लिए स्वयं को प्रस्तुत करते है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गद्दी समुदाय से सम्बन्ध रखने बाले सांसद किशन कपूर को विश्वास में लिए बिना ही जिस तरह से दूध से मक्खी की तरह निकाल करके फेंका है, उससे मात्र सांसद किशन कपूर ही अपमानित नहीं हुए हैं,बल्कि भाजपा के इस नकारत्मक रेवेये से समूचे गद्दी समुदाय का अपमान हुआ है,क्योंकि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र से 5 वार विधायक के रूप में एवं 2 वार हिमाचल कैबिनेट में मंत्री के रूप में और एक वार कांगड़ा चम्बा सीट से समस्त भारत वर्ष में गत लोकसभा चुनाव परिणामों में सांसद के रूप में दूसरे नम्बर की एतिहासिक जीत प्राप्त कर चुके हैं,ऐसे होनहार और, ईमानदार कर्मठ, दूरदर्शी, समस्त गद्दी समुदाय के आदर्श गद्दी नेता के रूप में किशन कपूर को अथवा समस्त गद्दी समुदाय को भाजपा के द्वारा एक ही झटके में अयोग्य घोषित कर दिया गया । भरमौरी ने कहा कि भाजपा के इस रवेये से आज प्रदेश का पूरा गद्दी समुदाय से भाजपा की विचारधारा का समर्थन करने वाले लोग वेशक भाजपा उम्मीदाबार के चुनाव प्रचार में बाहरी मन से सम्मलित हो रहे हैं,लेकिन सच यही है की वह अंदर से कांग्रेस पार्टी से यह उम्मीद लगाए बैठे है कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी गद्दी समुदाय उम्मीदवार की घोषणा करेगी, उसी दिन किशन कपूर के चुनाव की तरह अपने क्षेत्र एवं समुदाय के प्रत्याशी के समर्थन में दिन रात एकजुट होकर खुले मन से काम करेंगे और एतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे।यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि गद्दी मात्र एक जाति नहीं है,बल्कि एक विपुल गद्दी समुदाय है जिसमें 12 जातियां एवं उप जातियां भी हैं।मदन भरमौरी ने कांग्रेस हाईकमान को भेजे अपने पत्र में यह कहा है, कि पार्टी यदि उनके नाम पर विचार करती है तो जहां कांग्रेस पार्टी का अपना एक केडर वोट के साथ एससी ओबीसी और एसटी जैसे सभी समाज के पिछड़े वर्ग का उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त होगा, और एक शानदार जीत के साथ में इस सीट को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की झोली में डाली जाएगी बल्कि मंडी सीट पर भी कांग्रेस को इसका सीधा-सीधा लाभ होगा क्योंकि गद्दी बहुल क्षेत्र भरमौर और जोगिंदर नगर का चौंतडा ब्लॉक मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *