कांगड़ा में साहसिक खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया गया, पैराग्लाइडिंग से भी प्रतिबंध हटा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

15 जून। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में साहसिक खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है। पायलट कोविड नियमों की पालना करते हुए सुबह नौ बजे से लेकर पांच बजे तक ही उड़ान भर सकेंगे। शनिवार-रविवार को उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। बीड़ में सोमवार को दो दर्जन से अधिक टेंडम उड़ानें हुईं। पैराग्लाइडिंग शुरू होने के बाद बीड़ में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। पैराग्लाइडिंग शुरू होने से आने वाले दिनों में बीड़ और धर्मशाला में पर्यटन व्यवसाय के पटरी पर लौटने की आस बंधी है।

वर्तमान में घाटी में 230 के करीब पायलट पर्यटन विभाग से पंजीकृत होकर टेंडम उड़ाने भरते हैं। पर्यटन व्यवसाय उड़ानों पर अधिक निर्भर करता है। बीड़ और आसपास के क्षेत्र में दो सौ के करीब छोटे-बड़े होटल, होम-स्टे और गेस्ट हाउस मौजूद हैं। सोमवार से उड़ानों का सिलसिला शुरू होने के बाद अब वीकेंड पर पर्यटकों की चहल-पहल में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है।पैराग्लाइडिंग पायलट यूनियन बीड़ बिलिंग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने घाटी में उड़ानों की अनुमति देने के लिए सरकार और पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *