नोवावैक्स तैयार करेगी कोरोना वैक्सीन की करोड़ों डोजेस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

15 जून । लाखों लोगों की जान ले चुकी महामारी को रोकने के लिए देश ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच वैक्सीन बनाने वाली कंपनी नोवावैक्स ने सोमवार को दावा किया है कि कोरोना के वैरिएंट्स के खिलाफ उसका टीका 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है।

कंपनी ने अमरीका में बड़े स्तर पर स्टडी करने के बाद टीके के असरदार होने पर कॉमेंट किया है। अमरीकी कंपनी नोवावैक्स ने पिछले साल अगस्त में पुणे स्थित सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक डील पर साइन किया था जिसके तहत 200 करोड़ वैक्सीन की डोज तैयार की जानी थी।

नोवावैक्स टीके को लेकर यह आंकड़े उस समय सामने आए हैं जब दुनिया में वैक्सीन की खपत लगातार बढ़ रही है। अमरीका में बड़ी आबादी का टीकाकरण होने की वजह से वहां वैक्सीन की खपत में कमी जरूर आई है। नोवावैक्स वैक्सीन को स्टोर और ट्रांसपोर्ट करना काफी आसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *