Achievement: सिरमौर के अंकुश तोमर ने नेशनल गेम्स में जीता स्वर्ण पदक 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के कमरऊ निवासी अंकुश तोमर ने नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। सेना के जवान ने रोविंग स्पर्धा में पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकुश भारतीय सेना के 18 ग्रेनेडियर्स के जवान हैं वह सर्विसेज टीम से खेल रहे हैं। अंकुश तोमर ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने सपना साकार करने जैसा है। इससे पहले सोमवार को नेशनल गेम्स में हिमाचल की सीमा ने 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। जबकि शनिवार को 5,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में सीमा ने रजत पदक जीता था। गांधीनगर मैदान में 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक नेशनल गेम्स हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के छोटे से गांव रेटा की एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली सीमा ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। सीमा के नाम इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण और रजत पदक के अलावा चार नेशनल रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इसके अलावा भारत सरकार की ओर करवाई जाने वाली खेलो इंडिया में भी स्वर्ण पदक जीत अपना प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके बाद सरकार की तरफ से 2024 के पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं, राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की महिला टीम ने कबड्डी में गोल्ड जीता है। टीम का बिलासपुर पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। हिमाचल की टीम ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। विजेता बनने के बाद पूरी टीम कप्तान कविता ठाकुर सहित माता श्री नयना देवी जी के दरबार दर्शन के लिए पहुंची। मंदिर न्यास की तरफ से पूरी टीम को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *