8 दिनों से लापता करेरी के युवक की तलाश में पुलिस व एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान

Spread the love

नहीं लग पाया कोई सुराग, 26 सितंबर को गज्ज़ खड्ड पार करते पानी में वह गया था रवि

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राजपूत, शाहपुर। शाहपुर विधानसभा हलका के धारकड़ी क्षेत्र के करेरी गांव का निवासी रवि कुमार उर्फ शमी (29) पुत्र हिरदु राम करीब 8 दिन गज्ज खड्ड में गिरने से लापता हो गया था। युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार को मैकलोटगंज पुलिस, एनडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया गया। दिन भर गज्ज खड्ड में एनडीआरएफ और पुलिस की ओर से युवक की तलाश की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार रवि गत 25 सितंबर को घर से  किसी काम के सिलसिले में नड्डी गया था।  26 सितंबर को वह नड्डी से वापिस गतड़ी-बोंठू रास्ते से पैदल आ रहा था। जब वह गांब बोंठू के पास गज्ज खड्ड को पार कर रहा था तो खड्ड में पानी का बहाव ज्यादा आने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में वह गया। उसने आधी खड्ड पार भी कर ली थी, लेकिन लगता है भगवान् को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान भोंठू गांव के कुछ लोगों ने खड्ड में उसे तैरते हुए भी देखा था।

रवि उर्फ शम्मी के पिता हिरदू राम ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके बेटे को ढूंढने में मदद की जाए। उधर, अपने बेटे की तलाश में पिता हिरदू राम की आंखें पथरा गई हैं। अब परिवार को केवल एक ही आस है कि किसी न किसी तरीके उनके बेटे का शव मिल जाए, ताकि वह उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *