26 मई को 34614 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक : अनिल भारद्वाज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर।

 21 मई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 26 मई को नूरपुर स्वास्थ्य खंड के तहत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 34614 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों को लेकर आयोजित उपमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक में दी गई।
एसडीएम ने बताया कि 26 मई को जो बच्चे किन्ही कारणवश दवाई खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 30 मई को दवाई खिलाई जाएगी। इसके साथ-साथ इस दिवस पर 1 से 5 साल तक के 8132 बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। यह दवाई सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में भी खिलाई जाएगी।

बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि 1 से 30 जून तक एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 6 माह से 10 साल तक आयुवर्ग के बच्चों का एनीमिया टेस्ट किया जाएगा और जो बच्चे एनीमिक पाए जाएंगे, उनका उपचार भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन से इस अभियान की सफलता के लिए सहयोग की अपील की है।

बैठक में तहसीलदार सुरभि नेगी, बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता, सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. सुशील शर्मा, एएमओ डॉ. नीरज कुमार, बीपीईओ प्रवीण शर्मा, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्रा रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *