हिमाचल प्रदेश के लिए जल से कृषि को बल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये हुए स्वीकृत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

06 जून। हिमाचल प्रदेश के लिए जल से कृषि को बल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। योजना में किसानों को फसलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए चेकडैम बनाने को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना में किसानों को 100 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसमें सब डिविजन हमीरपुर के लिए 194 लाख रुपये, बिलासपुर के लिए 90 लाख रुपये, चंबा के लिए 168 लाख रुपये, किन्नौर के लिए 45 लाख रुपये, कुल्लू के लिए 124 लाख, कांगड़ा के लिए 540 लाख रुपये, लाहौल स्पीति के लिए 158 लाख रुपये, मंडी के लिए 484 लाख रुपये, शिमला के लिए 258 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।


इसी तरह ऊना के लिए 200 लाख रुपये, सिरमौर के लिए 124 लाख रुपये, सोलन के लिए 124 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। अधिकतर क्षेत्रों में सिंचाईं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। योजना में चैकडैम बनाए जाएंगे और वहां पानी जमा किया जाएगा। वहीं से पानी को अन्य क्षेत्रों में लिफ्ट किया जाएगा। कृषि विभाग के अधीक्षण  अभियंता अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि योजना में प्रदेश भर के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। हमीरपुर सब डिविजन के भू-परीक्षक अधिकारी डॉ. विनय सोनी ने कहा कि योजना से किसानों को लाभ मिलेगा और सिंचाई सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *