सरवीण चौधरी ने लांझनी व बागड़ू में आठ महिला मंडलों को वितरित किए चेक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 16 अगस्त। सरवीण चौधरी ने मंगलवार शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लांझनी व ग्राम पंचायत बागड़ू में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने 8 महिला मंडलों को विधायक निधि से 10-10 हज़ार के चैक वितरित किए।उन्होंने कहा प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर जन समस्याओं को त्वरित समाधान प्रदेश सरकार के सुशासन के अभिनव उदाहरण है। सरवीण ने बताया कि उपमंडल गगल में नाबार्ड के अंतर्गत लांझनी से नरघेटा सड़क पर 118 .00 लाख तथा डिमा पनियारी बस्ती ओडर सड़क पर 163.00 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं । ये दोनों कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं।इसके अलावा 2.50 लाख की लागत से लांझनी से झिककड का पैच वर्क तथा 2.00 लाख की लागत से नरघेटा में श्मशान घाट का कार्य पूरा हो चुका है। सरवीण ने बताया रैत प्रेई रोड़ पर इंटरलॉक टॉयल का कार्य 15 लाख की लागत से पूरा हो चुका है।रैत नेरटी बल्ला सलवाना तत्वांणी सड़क पर 16. 69 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे ।

गड़प्पा खड्ड नज़दीक गोज्जु स्कूल में पुल बनाने पर 40 .00 लाख , राजकीय उच्च विद्यालय दरगेला 4 क्लास रूम बनाने के लिए 56 लाख , बसनूर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के लिए 30 लाख तथा नाबार्ड के अंतर्गत गड़प्पा मोड़ बागड़ू बसनूर से पुहाड़ा सड़क पर 3.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे ।इसके अलावा 18.00 लाख रेहलू-दरगेला- पलवाला सड़क , 15 लाख हरिजन बस्ती से दरगेला संपर्क सड़क , रघुबीर शर्मा के घर तक इंटरलॉक टायल 4 लाख , 10 लाख राजकीय उच्च विद्यालय में एक क्लास रूम तथा 3 लाख दरगेला में युवक मण्डल भवन बनाने के लिये व्यय किये गए ।ये सब कार्य पूर्ण हो चुके है । सरवीण ने बताया कि गांव लांझनी और शिव नगर में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 11 केवीए एचटी लाइन लगभग 1:30 किलोमीटर बनाई गई है ।

झिकड़ में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसमें एचटी लाइन एलटी लाइन और ट्रांसफॉर्मर का लगभग 10 लाख खर्च किए जा रहे हैं । लांझनी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर बड़ा करके 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें लगभग 2 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। रजोल में 2.5 करोड़ की लागत से 33 केवीए का नया केवी सब स्टेशन बनाया गया है जिससे भितलु सब स्टेशन की सप्लाई होने पर इस स्टेशन फेल होने पर इस सप्लाई से जोड़ दिया जाता है। हिमाचल प्रदेश सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पिछले महीने चड़ी उपमंडल में लगभग 4500 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं । उन्होंने बताया कि लांझनी ग्राम पंचायत में जल शक्ति के अंतर्गत लगभग 3900 मीटर पाइपें डलवाई गई हैं।जल जीवन मिशन के अंतर्गत 40 नलों के कनेक्शन लगाये गए इसके अलावा लांझनी झिकड कुल्ह के कार्य के लिए पाइप उपलब्ध करवाई गई ।इन सभी कार्यों पर लगभग 18 लाख रुपये वयय किये गए । सरवीण ने लांझनी में ग्राउंड व श्मशान घाट पर शेड बनवाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को हिमाचल पथ परिवहन द्वारा विष्णु निवास से लांझनी, चड़ी भितलु कुट , घरोह गढ मैट्टी की सड़क का निरीक्षण किया जायगा तथा सड़क पास होने के उपरांत जल्द ही बस को रवाना करने आश्वासन दिया।उन्होंने इस अवसर पर लांझनी व बागड़ू के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर एक्सईएन संदीप चौधरी , एस डी ओ विद्युत जितेंद्र प्रकाश, एस डीओ लोनिव बलबीत , जेई कृष्ण चन्द , सुर्य जमवाल , अग्नेश , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अशवनी चौधरी , लांझनी प्रधान विपिन चौधरी , बागड़ू उपप्रधान अनिल कुमार , घरोह प्रधान तिलक शर्मा , बसनूर उपप्रधान केवल सिंह , बीडीसी सदस्य दिनेश ,वार्ड सदस्य लांझनी निखा देवी , इंद्रा देवी , सीमा देवी , सकीना , आशा देवी , शशि शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा , तरसेम लाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *