सत्ता हासिल करने के लिए झूठी घोषणाओं का सहारा ले रही कांग्रेस : बिक्रम ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

डाडासीबा। कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए इस दौर में कोई भी बयान दे सकती है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से भली-भांति परिचित है।

उक्त प्रकटावा रविवार को जसवां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रुपए देने के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही उलझ रहे हैं।

मुकेश अग्निहोत्री के बयान को विधायक विक्रमादित्य ने 24 घंटों के भीतर यह कहकर खारिज कर दिया कि कांग्रेस ऐसी कोई घोषणा नहीं करेगी, जिसे पार्टी पूरा न कर सके। नेता प्रतिपक्ष आजकल किसी अपरिपक्व नेता की तरह बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि उनसे इस तरह की अपेक्षा नहीं थी। ठाकुर ने कांग्रेस को खंडित पार्टी बताते हुए कहा कि विक्रमादित्य की नसीहत से यह साबित होता है कि कांग्रेस में कन्फ्यूज नेता ही नहीं बल्कि इनका नेतृत्व भी कन्फ्यूजड है। कांग्रेस में किसी भी नेता को यह पता नहीं है कि करना क्या है और कहना क्या है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को न तो सत्ता मिलेगी तथा न ही वायदा पूरा करने का सवाल पैदा होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी तथा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। केंद्र सरकार के सहयोग तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। भाजपा विकास के दम पर सत्ता में वापस लौटेगी। कांग्रेस चाहे जितना मर्जी भ्रामक प्रचार कर ले, लेकिन चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *