शाहपुर छिंज मेला शुरू,31 मार्च को इस बार डेढ़- डेढ़ लाख की होगी दो बड़ी मालिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

28 मार्च।शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला 28 मार्च को शुरू हो गया।कैरी निवासी सीनियर सिटीजन ठाकुर बुद्धि सिंह ने रिवन काट कर मेला का शुभारंभ किया।शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला 30 मार्च को छोटी छिंज व 31 मार्च को बड़ी छिंज होगी।मेला को लेकर झूले व दुकानें सजना शुरू हो गई है।मेला कमेटी ने 31 मार्च को होने वाली छिंज में इस बार दो बड़ी मालिया करवाने का निर्णय लिया है।यह दोनों मालिया डेढ़- डेढ़ लाख की नकद इनाम राशि के लिए होगी।पहली बड़ी माली प्रसिद्ध पहलवान मिर्ज़ा ईरानी व भुपिंद्र अजनाला के बीच होगी,जबकि दूसरी बड़ी माली मेजर डेरा बाबा नानक तथा पुष्पेंद्र दिल्ली के बीच होगी।इनके अलावा मेला कमेटी ने इस बार सुरजीत जम्मू,सागर गुरदासपुर, सुखमन अजनाला,मनकर्ण,लड्डू पटियाला,रिंकू दर गेला,पम्मी लंबा नाल,राजू शाहपुर,विकास डेरा बाबा नानक व परमिंद्र पट्टी सहित पंजाब,दिल्ली,हिमाचल,जम्मू,हरियाणा के नामी पहलवानों को भी बुलाया है।
कमेटी के अध्यक्ष लंबरदार अभिषेक ठाकुर के मुताबिक इस बार 10 कुश्तियां 20-20 हज़ार व 11 कुस्तियां 11-11 हज़ार के लिए करवाई जाएंगी।इनके अलावा भी कई कुश्तियां करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि 30 मार्च को भी कुश्तियां होंगी।31 मार्च को दोपहर एक बजे छिंज शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा कि मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।इस मौका पर कपिल ठाकुर,अजय ठाकुर,शमशेर सिंह,बंटी, राकेश ठाकुर,बलदेव सिंह, महिंद्र उपाध्याय,हंस राज,मस्तराम, गुरचरन,कुलजीत,संदीप,इन्द्र मोहन,स्वर्ण समियाल सहित कई लोग व सदस्य मौजूद रहे।यहां बता दे कि शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है।यहां का दंगल देखने के लिए दूर दूर से लोग भाग लेते है।लोग छिंज में भाग लेने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते है।इस बार भी यह छिंज मेला 28 से 31 मार्च तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *