भरवाईं में नशा मुक्ति केंद्र में पास प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

09 अप्रैल। थाना चिंतपूर्णी के अंर्तगत गांव किन्नू में नशा मुक्ति केंद्र में पास प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर विशेष नाका लगाया हुआ था तभी मुबारकपुर की तरफ से एक स्कूटर HP19A 1485 आया जिस पर दो लोग सवार थे, उन्हें स्कूटर के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया लेकिन उनके पास स्कूटर के दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस के इस तरह रोकने से दोनों घबरा गए और डरने लगे। पुलिस ने जब स्कूटर की गहनता से तलाशी ली तो स्कूटर की डिग्गी से 88 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्स्यूल पकड़े गए। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की, आप लोग दवा कहां से लाए है तो उन्होंने गगरेट के एक युवक का नाम बताया। पुलिस ने तत्काल उस युवक के घर में दबिश दी तो गगरेट के युवक के घर से भी दवाइयां बरामद की गई।

पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सिंह निवासी मुबारकपुर वीर सिंह पुत्र जैसी राम निवासी किन्नू व अजय कुमार उर्फ डिम्पी पुत्र तरसेम सिंह वार्ड नंबर 4 निवासी गगरेट के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *