भरमौर में आयोजित 5 दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह विधिवत संपन्न 

Spread the love

 जनजातीय लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत, पारंपरिक व्यंजनों व उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, भरमौर। जनजातीय उपमंडल भरमौर में पांच दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। भरमौर हेलीपैड पर आयोजित समापन समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समापन समारोह में स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों द्वारा जनजातीय लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पारंपरिक व्यंजनों व प्राचीन वस्तुओं की प्रदर्शनी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने पांच दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य जनजातीय लोक संस्कृति व परंपराओं को उजागर करना और उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित करना था।

उन्होंने कहा कि 5 दिवसीय इस समारोह में प्रथम दिन पारंपरिक वेशभूषा में पदयात्रा निकाली गई जबकि दूसरे दिन शैक्षिक संस्थानों में जनजातीय लोक संस्कृति पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह समारोह के तीसरे दिन उपमंडल में पंचायत स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और चौथे दिन भरमौर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने जनजातीय संस्कृति पर विचार विमर्श किए व लोक संस्कृति को संजोए रखने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखे। इसी कड़ी में जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह पर आज विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ी को भी अपनी पुरातन संस्कृति का भलीभांति ज्ञान हो । उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय का जीवन यापन प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण रहा है। कार्यक्रम में नरेंद्र चौहान ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर एसडीएम भरमौर असीम सूद, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ. करतार डोगरा, बाल विकास अधिकारी सुभाष दियोलिया, तहसीलदार भरमौर अशोक कुमार, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राकेश भंगालिया, कॉलेज प्रिंसिपल लेखराज, सहायक अभियंता जल शक्ति अधिकारी विवेक चंदेल, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग विजेंद्र कपूर, आईटीआई भरमौर इंस्ट्रक्टर सुमन कुमार व कर्मचारी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *