धुसाड़ा गांव में एक मजदूर परिवार की झुग्गी जलकर राख

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

26 अप्रैल। थाना अम्‍ब के तहत धुसाड़ा गांव में हुई आगजनी से एक मजदूर परिवार की खरपोश झुग्गी जलकर राख हो गई। सुबह करीब 11:00 बजे हुई इस आग बंसी लाल पुत्र जगन्‍नाथ गांव बरादारी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश की झुग्गी के साथ उसमें रखे खाने-पीने का समान व कपड़ों सहित करीब तीस हजार रुपये नकद कैश भी जल गया।

घटना के समय उक्त मजदूर परिवार काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। उनके पीछे से अचानक उनकी झुग्गी से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरी झुग्गी आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान अफरा तफरी के माहौल के बीच किसी ने इसकी सूचना दमकल विभाग अम्ब को दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगती झुग्गियों को भी आग की चपेट में आने से बचाया।उधर, दमकल विभाग के चौकी इंचार्ज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग की इस घटना में  पीड़ित परिवार को करीब साठ हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। झुग्गी में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *