द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में नवरंग की धूम,विधायक केवल पठानिया ने की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

27 मार्च।द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत दो दिवसीय नवरंग (इग्नाइट ,इंस्पायर एंड ट्रांसफॉर्म ) वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की भव्य रूप से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विकास सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।बीएड की छात्राओं द्वारा सरसवती माँ की स्तुति की गई तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभांभ गणेश स्तुति के साथ किया गया। दोपहर को शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया व उनकी धर्मपत्नी सुनंदा पठानिया ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह पहाड़ी टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र के सांस्कृतिक संध्या में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ सतीश ठाकुर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर ,डॉ जनमेजय गुलेरिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धबाड़ी ,पल्लवी पंडित,चांदनी ने कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। केवल सिंह पठानिया ने नवरंग के लिए कॉलेज प्रबन्धन,स्टूडेंट्स व अभिभावकों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और का लक्ष्य की प्रप्ति को तैयार रहना चाहिए।


डॉ विश्वजीत सिंह ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें।उन्होंने नवरंग उपलक्ष पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ सच्चा इंसान बनना भी जरूरी है।कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने आए हुए लोगों का स्वागत व धन्यवाद किया।कार्यक्रम में दूसरे दिन ग्रुप डांस ,एकल गायन और युगल नृत्य ,माइम ,वॉलीबॉल, एड मैड शो आदि रंगारंग कार्यक्रम हुए,
जिसमें वॉलीबॉल में फाइनल मुकाबला द्रोणाचार्य कॉलेज व राजकीय शिक्षण महाविद्यालय धर्मशाला के बीच हुआ जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज विजेता रहा।एड मेड शो में ज्ञान ज्योति कॉलेज प्रथम,द्रोणाचार्य कॉलेज ने दूसरा स्थान व जीजीडीएसडी राजपुरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में द्रोणाचार्य कॉलेज प्रथम,ज्ञान ज्योति दूसरे व तीसरे स्थान पर जीजीडीएसडी रहा। वहीं ग्रुप डांस में अवस्थी कालेज प्रथम जबकि द्रोणाचार्य और शरण कॉलेज क्रमशः द्वितीय और तृतीय रहे।माइम में अवस्थी कॉलेज प्रथम रहा जबकि द्रोणाचार्य कॉलेज द्वितीय रहा और ज्ञान ज्योति तृतीय स्थान पर रहा।
इस मौका पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, विश्व जीत सिंह अश्वनी धीमान, महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, बीबीए ,बीकॉम मुकेश शर्मा,सुमित शर्मा,राजेश राणा,डॉ अश्वनी सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *