जोगेंद्रनगर: मतदाता अब घर बैठे ही मोबाइल से डाउनलोड कर सकेंगे मतदाता पहचान पत्र

Spread the love
आवाज ए हिमाचल 
05 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ई-एपिक डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी, 2021 से प्रारंभ कर दी है। इस सुविधा के माध्यम से प्रत्येक मतदाता अपने मोबाईल से मतदाता पहचान पत्र (ई-एपिक)को डाउनलोड कर सकते हैं।प्रारंभ में यह सुविधा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में पंजीकृत नए मतदाताओं को उपलब्ध है, जबकि 15 मार्च, 2021 से समस्त मतदाता इस सुविधा से अपने मतदाता पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।इस बारे जानकारी देते हुए 31-जोगेंद्रनगर विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अमित मैहरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए 6 व 7 मार्च, 2021 को प्रत्येक मतदान केंद्र में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
जिसमें मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में पंजीकृत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र (ई-एपिक) डाउनलोड करवाने के लिए मतदाताओं की सहायता को बूथ स्तर अधिकारी उपस्थित रहेंगे।ई-वोटर कार्ड की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाता अपने एंड्रायड मोबाइल पर  e-EPIC, https://nvsp.in तथा Voter helpline mobile app    में पंजीकरण करके अपना e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 6 व 7 मार्च को अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने बूथ स्तर अधिकारी से संपर्क कर e-EPIC  डाउनलोड करवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *