चिंगारी ने बरपाया कहर; कुल्लू में 11 कमरों का मकान राख, लाखों का नुकसान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते दोहरनाला क्षेत्र में आने वाली शिल्हीराजगिरी पंचायत के तिची गांव में 11 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घरों को जलने से बचाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है।

प्रभावित कमला पत्नी स्व. गिरीधर बुद्धि सिंह और ज्ञान सिंह के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सहायता के लिए दोपहर के समय दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया था। आग से साथ लगते तीन मकान भी चपेट में आ सकते थे।

कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मकानों को बचाया गया। अग्निशमन विभाग कुल्लू के स्टेशन फायर ऑफिसर ठाकर दास ने कहा कि आग की घटना में 40 लाख के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 80 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। वहीं, विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। विभाग की माने तो यह घटना गत शनिवार को पेश आई है। इधर, प्रभावित परिवार की मदद के लिए अब स्वयं सेवक भी आगे आने शुरू हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *