कोटला पंचायत ने कोविड टास्क फोर्स का गठन कर दो दिन के भीतर पूरा कर लिया सर्वे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

     अमन राणा,कोटला
04 जून।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में कार्यरत डॉक्टर विकास कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान पंचायत द्वारा किए गए  बेहतर कार्यों की सराहना की है।डॉक्टर विकास ने कहा कि इस महामारी के समय स्थानीय पंचायत की प्रधान रीता देवी के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।डॉक्टर विकास ने कहा की विभागीय आदेश आए है,कि प्रत्येक पंचायत को,पंच,आशा कार्यकर्ताओं ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोविड टास्क फ़ोर्स का गठन करके हर घर में जाकर करोना के लक्षण वाले व्यक्तियों पता लगाया जाए तथा कोटला पंचायत ने तुरंत एक्शन में आते हुए प्रधान रीता देवी की अध्यक्षता में पचीस सदसीय कमेटी का गठन 31 मई को कर दिया गया था,जिसमें वे स्वयं मार्गदर्शक के रूप में उस कमेटी के सदस्य है।उन्होंने कहा की पंचायत ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए इस कार्य को दो दिनो में अंजाम दे दिया तथा पंचायत में एक व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाते ही प्रधान द्वारा इसकी जानकारी उन्हें दी गई। जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वयं उक्त व्यक्ति के घर जाकर उसका कोविड टेस्ट किया, जिसकी रेपोर्ट नेगेटिव आइ है।इसके साथ ही उन्होंने कहा की वर्तमान में कोटला पंचायत में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है जोकि सभी गाँव वासियों के लिए ख़ुशी की ख़बर है।उन्होंने कहा की यह महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है इसलिए हम सभी को सरकार व प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन कड़ाई से करना है ताकि हम इस घातक बीमारी से निजात पा सकें। प्रधान रीता देवी ने दो दिनो में सर्वे पूर्ण करने के लिए अपनी टास्क फ़ोर्स के सदस्यों को बधाई दी,जिन्होंने इतने कम समय में  इस कार्य को पूर्ण किया जिसका सारा श्रेय उन्होंने अपने पंचायत सदस्यों ,आशा कार्यकर्ताओं ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,पंचायत सचिव व सुमित मेहरा की टीम को दिया।प्रधान ने डॉक्टर विकास कुमार का विशेष धन्यवाद किया,जिन्होंने ज़रूरत पड़ने पर कमेटी का मार्गदर्शन किया और मौका पर जाकर लोगों की जाँच की।प्रधान ने जानकारी दी है कि उनकी पंचायत में कुल 622 परिवार हैं जिनकी कुल जनसंख्या 2263 है, जिसमें से 748  लोगों को कोविड-19 वेकसिन की पहली डोज़ लग चुकी है व 1515 लोगों को पहली डोज़ लगनी शेष है,प्रधान ने कहा की जल्द ही पंचायत स्तर पर मेडिकल केम्प लगवाकर शेष पात्र व्यक्तियों की भी वेक्सीनेशन दी जाएगी।पंचायत सचिव हरबंस सिंह ने बताया की दो जून को टास्क फ़ोर्स द्वारा सर्वे पूर्ण करने के बाद इसकी जानकारी विकासखंड कार्यालय नगरोटा सूरियाँ को प्रेषित कर दी गयी है ,उन्होंने कहा  की विकासखंड की पंचायतों में सबसे पहले टास्क पुरा करने बाली पंचायत ग्राम पंचायत कोटला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *