अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर भिजवाए आक्सीजन सिलेंडर

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
30 अप्रैल : हमीरपुर में कोविड मरीजों को आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं । 50 के करीब भिजवाए गए आक्सीजन सिलेंडरों को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत आक्सीजन मिल सके। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गत शाम ही अनुराग ठाकुर के साथ दूरभाष पर कोविड व आक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्रणा की थी जिस दौरान आक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड रखी गई थी जिसे एक दिन के भीतर ही पूरा किया गया है। एनआईटी परिसर में केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को  अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा को सौंपा।
वहीं आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा आग्रह करने पर केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के त्वरित कार्रवाई पर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सीएमओ हमीरपुर डाॅ आरके अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र सांजटा ने बताया कि जिला में बढ़ रहे कोविड मरीजों के बाद जिला प्रशासन नए कोविड केयर सेंटर शुरू कर रहा है, जहां पर आक्सीजन की जरूरत हो सकती थी। इसलिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मंत्रणा में आक्सीजन सिलेंडरों की बात हुई थी। जिस पर एक दिन बाद ही 50 सिलेंडरों को एनआईटी भिजवाया गया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी नहीं है लेकिन फिर सिलेंडरों के रिफील करने के दौरान दिक्कत आ सकती थी जो कि अब दूर होगी। सांजटा ने बताया कि एनआईटी परिसर में काफी ज्यादा कमरे उपलब्ध होने के चलते प्रशासन ने यहीं पर कोविड केयर सेंटर के साथ साथ कोविड स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो सौ से ज्यादा कमरों में कोविड मरीज उपचाराधीन रह सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *