5 करोड़ 20 लाख की लागत से अपग्रेड होगा मानपुल-मझयार-सेरारोड़ भरोबड़ सड़क मार्ग: अग्निहोत्री

Spread the love
आवाज ए हिमाचल  
बबलू गोस्वामी, नादौन
17 सितम्बर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने नादौन क्षेत्र के मानपुल-मझयार-सेरा रोड़- भरोबड़ सड़क मार्ग को अपग्रेड किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की दशा को बेहतर करने के लिये सरकार 5 करोड़ 20 लाख की धनराशि खर्च करेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले लंबे समय से इलाके के लोगों ने उनके समक्ष इस सड़क मार्ग की हालत को सुधारने के लिये मांग रखी थी। लोगों की इस मांग को उन्होंने प्रदेश सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया और इसका हल करने के उपाय करने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि मानपुल से मझयार, सेरा रोड़ , भरोबड़ और तूतड़ू होते हुये यह सड़क मार्ग बंगाणा में मिलता है।
इस सड़क मार्ग के कुल 6 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर 5 करोड़ 20 लाख अस्सी हजार की धनराशि का बजट सरकार ने जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग को इस मार्ग पर जल्द कार्य शुरू किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। निगम के वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने मौजूदा प्रदेश सरकार को जनता के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार करार देते हुये कहा कि पिछले पौने चार सालों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्यों का स्वर्णिम इतिहास लिखा गया है। उन्होंने कहा सड़कों की दशा को स्तरोन्नत करना हो, नये पुलों का निर्माण कार्य हो अथवा पेयजलापूर्ति आपूर्ति को सुचारू करने की योजनाओं की बात हो, वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर इक्कीस साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जयराम सरकार ने स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति प्रदान की जायेगी । विजय अग्निहोत्री ने नादौन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये अपने संकल्प को दोहराते हुये लोगों का आह्वान किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हितों को सुरक्षित एवं सरंक्षित करने के लिये उठाये जा रहे कदमों का भरपूर समर्थन करें और आने वाले चुनावों में भाजपा को भरपूर सहयोग देकर प्रदेश में पुनः जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के गठन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये गए अथाह विकास कार्यों के बूते जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी पुनः सत्ता में वापसी करेगी।
इस सड़क मार्ग को स्तरोन्नत किये जाने पर खुशी प्रकट करते हुये ज़िला परिषद इंदु बाला, मझयार पंचायत के प्रधान मानचंद डोगरा   उपप्रधान राजेश कुमार वार्ड पँच बलवीर चौधरी बी॰डी॰सी॰ राज कुमार,सूवेदार राम सिंह ,राय सिंह, बिट्टू पठानिया अमन चौधरी, अंकुश, नितिन, अंकित शर्मा,चंद्रमोहन, प्रागुण गौतम, उप प्रधान सुनील धीमान, बी डी सी किरण बाला, वार्ड पंच कोशल्या देवी, विनोद शर्मा, शोमा देवी, राज शर्मा, ओंकार, रमेश चंद, सुरेश सौंधी, पूनम, रमेश कुमार, रजत, प्रधान अमी चंद, बीडीसी राज कुमार राजू आदि ने इसके लिये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *