सरवीण ने कैरी में किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन,महिला मंडलों को दिए 10-10 हज़ार के चेक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 ब्यूरो,शाहपुर

11 जनवरी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कैरी में 28.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर हलके में भी सुगम स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधार तथा विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को पंचायत स्तर तक सुदृढ़ करने के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता, अस्पतालों को स्तरोन्नत करने के अलावा नए एवं भव्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

कैरी तथा चड़ी में महिला मंडलों को बांटे चेक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कैरी में सात महिला मंडलों तथा चड़ी में तीन महिला मंडलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश को देश का पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है,जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अब 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रगति पर है। उनहोंने लोगों से आग्रह किया कि भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि मजबूरन जाना पड़े तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।


उन्होंने बताया कि शाहपुर चतरेर सड़क और शाहपुर गंदरप सड़क की टारिंग करने पर 50-50 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।कैरी के वार्ड नम्बर दो में महिला मंडल भवन निर्माण पर पांच लाख की राशि व्यय की जा रही है। इसी वार्ड में एक अन्य महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई है। तीन लाख से वरदाई में सीटिंग शैड का निर्माण किया गया है,जबकि ढ़लियार में 15 लाख की लागत से ओपन एयर जिम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गांव ढ़लियार में एक 63 केवीए का नया ट्रांस्फार्मर रखा गया है, साथ में 0.450 किलोमीटर एचटी लाइन व 0.195 किलोमीटर एलटी लाइन का निर्माण किया गया । यह कार्य कम विद्युत योजना के अन्तर्गत किया गया है,जिस पर लगभग 8.26 लाख रुपये व्यय किए गए है। उन्होने कहा कि चड़ी में 40 लाख रुपये की लागत से सब डिवीजन कार्यालय का भवन बनाया गया है।

गांव डढम्ब और राख में डीडीयू स्कीम के अन्तर्गत लगभग एक किलोमीटर एल लाइन बनाई गई है जिसमें लगभग दो लाख रुपये व्यय किए गए हैं। गांव चड़ी में 25 केवीए ट्रांसफार्मर को बड़ा कर 63 केवीए का ट्रांस्फार्मर लगाया गया है जिसमें दो लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री रोशनी योजना से 55 बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंबी धर्मशाला सड़क के सुधारीकरण पर 10 लाख, हरिजन बस्ती डढम्ब सम्पर्क मार्ग पर तीन लाख तथा भित्तलू से कुट सड़क का 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

घोषणाएं

उन्होंने संसारी माता मंदिर के किचन शैड के लिए 1.50 लाख, एससी बस्ती सामुदायिक भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख तथा सामुदायिक भवन चड़ी की ऊपरी मंजिल के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।
सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार पर 5.7 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। जिससे कैरी, चतरेर तथा महाड़ गांव लाभान्वित होंगे।

सरवीण ने सुनी जनसमस्याएं

इसके उपरांत सरवीण चौधरी ने कैरी तथा चड़ी में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत शाहपुर के पार्षद आजाद, मंडलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, मंडल महामंत्री अमरीश परमार, सतीश चौधरी, उपप्रधान घरोह तिलक शर्मा, राकेश मनु, अधिशाषी अभियंता लोनिवि विजय कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग सुमित कटोच, बीएमओ डॉ. एचपी सिंह, एसडीओ बलबीत, अनिल चौधरी, जितेन्द्र प्रकाश, प्रधान कैरी विनोद, प्रांत अध्यक्ष शिक्षक संघ पवन कुमार, जेई ऋषभ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *