हिमाचल: बीबीएन में 760 किसानों को 80 लाख रिकवरी का नोटिस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के बीबीएन में भी किसान सम्मान निधि में बड़ा गोलमाल हुआ है। यहां 760 फर्जी किसानों ने निधि की राशि हड़प ली। इन्हें विभाग की ओर से रिकवरी नोटिस जारी कर दिया गया है। बद्दी में एक दर्जन किसानों से एक लाख 14 हजार रुपये रिकवरी भी कर ली गई है। विभाग ने नालागढ़ में 400 और बद्दी में 360 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया है। विभाग ने इन किसानों से योजना का पैसा वापस लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। यह वे किसान हैं। जिनकी आय अधिक है और जो किसान सरकारी नौकरी में हैं और बैंक में आयकर रिटर्न भी भरते हैं। नालागढ़ में 400 किसानों से 45 लाख और बद्दी में 360 किसानों से 36 लाख रुपये रिकवर करने हैं। विभाग ने इन सभी किसानों को पटवारियों के माध्यम से नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

रिटर्न में जीरो बैलेंस फिर भी दिया नोटिस
सौढ़ी राम ने बताया कि उसके पास जमीन भी बहुत कम है। उसने अपना काम शुरू करने के लिए बैंक से लोन लिया था। बैंक के कर्मी लोन देने से पहले आयकर की रिटर्न मांगते हैं, जिस पर उन्होंने रिटर्न भर दी लेकिन उसके रिटर्न जीरो बैलेंस की है। उसके बावजूद उसकी सम्मान निधि वापस ले ली। बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने बताया कि जिन किसानों ने इनकम टैक्स की रिटर्न भरी है उन्हें अपात्र घोषित कर दिया है। इन किसानों को नोटिस जारी कर उन्हें बैंकों के माध्यम से यह राशि वापस केंद्र सरकार को जमा करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *