हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने की जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के बयान की निंदा

Spread the love

अवाज़ा ए हिमाचल

विनोद चड्डा, कुठेड़ा (बिलासपुर)

05 जुलाई।हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षकों के प्रति व्यंग्यात्मक बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की।नरेंद्र ने बताया कि जल शक्ति मंत्री का शिक्षकों के खिलाफ इस तरह का बयान देना अशोभनीय है, जिस से शक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंची है।उन्होंने कहा कि मंत्री को शायद यह पता नहीं है कि कोरोना काल में शिक्षकों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग दिया है तथा जो भी कार्य सरकार द्वारा शिक्षकों को सौंपा गया, चाहे वह चुनाव ड्यूटी हो,स्वास्थ्य विभाग के साथ जोड़ा गया हो, चाहे पुलिस के साथ नाकों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हो।इसके अलावा भले ही पाठशालाएं बंद है, परंतु फिर भी शिक्षा विभाग द्वारा सौंपे गए प्रत्येक कार्य को शिक्षक,कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं,इसके बावजूद भी मंत्री का यह बयान राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के लिए बहुत पीड़ादायक है।विज्ञान अध्यापक संघ ने सरकार से मांग की है कि जल शक्ति मंत्री समस्त शिक्षक समाज से माफी मांगे तथा भविष्य में इस तरह की कोई बयानबाजी न हो जिस से शक्षकों के सम्मान को कोई ठेस पहुंचे। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चंदेल,महासचिव अवनीश कुमार,कोषाध्यक्ष लवलीन लखनपाल,सुखजिंद्र गुलेरी,भीम सिंह ठाकुर,सुनील वर्मा, अशोक वालिया, चंद्रकेश धीमान,राजीव राठौर,गणेश नेगी, सिकंदर ठाकुर, नरेश वर्मा,दिनेश ठाकुर, मोहन लाल शर्मा,अशोक मिश्रा,रवि शर्मा,राजेंद्र वर्मा एवं महिला विंग की प्रधान शालू परमार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *