सरकार की नाकामी का उदहारण है, रोज बढ़ रही महंगाई:सुदर्शन शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमित पठानिया,हमीरपुर

05 जुलाई।हिमाचल की जनता लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान है,लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की इस परेशानी को दूर करने की बजाए दूर सत्ता के नशे में चूर है।यह शब्द हमीरपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहे।उन्होंने कहा कि गैस का सिलेंडर ₹915 में मिल रहा है,पैट्रोल व डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे है।
कोरोना महामारी के कारण एक तरफ जहां लोगों की आर्थिक पर गंभीर चोट लगी है,वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों की हालत और भी पतली हो चुकी है।युवा पीढ़ी करोना कॉल में अपनी नौकरियो से हाथ धो बैठे हैं तो दूसरी तरफ सरकार की महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार इस संकट के समय में आम लोगों के लिए महंगाई पर अंकुश लगाकर रखेगी, लेकिन प्रदेश सरकार इसमें पूरी तरह से नाकाम रही।राशन की दुकानों में भी रोजमर्रा की चीजें पहुंच से बाहर होती जा रही है पिछले वर्ष ₹130 में बिकने वाला सरसों का तेल ₹200, वनस्पति घी 90 से बढ़कर ₹150,चाय पत्ती ढाई सौ से बढ़कर 400 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *