साइबर क्राइम को रोकने के लिए नूरपुर व पालमपुर में स्थापित होंगे साइबर सेल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

12 सितंबर।एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने जिला के सीमांत क्षेत्र के पुलिस स्टेशन डमटाल, नूरपुर व पुलिस चौकी ढांगूपीर तथा कंडवाल का दौरा किया।इस दौरान उन्होने पुलिस स्टेशन नूरपुर में पत्रकारों के बातचीत करते हुए कहा कि जिला में साइबर क्राइम को रोकने के लिए नूरपुर व पालमपुर में साइबर सेल स्थापित किए जा रहे है। यह सेल साइबर क्राइम से सबंधित मामलों को हैंडल व छानबीन करने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ने पुलिस कर्मियों के लिए स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम शूरू किया है, जिसमे पुलिस जांच अधिकारी की जांच करने की क्षमता का विकास किया जाएगा और इस प्रोग्राम के तहत विशेषज्ञों द्वारा पुलिस कर्मियों को जिला मुख्यालय में माह में दो बार इंडोर ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के रहन-सहन को बेहतर बनाने के लिए “आरक्षी आदर्श आवास योजना” शुरू की गई है जिसमे पुलिस बैरक (Barracks) की दशा सुधारी जाएगी।उन्होंने जिला कांगड़ा में एसपी का कार्यभार संभालने के उपरांत जिला की पहली पुलिस क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को जिला के अंतरराज्यीय बॉर्डर व अपराध संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए है ताकि वहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा सके और अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *