सरकारी अनदेखी के चलते दशकों के आश्वासन के बाद भी नहीं बन पाया नादौन के सधोडा पतन पर पुल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा ) 

24 फरवरी। सरकारी अनदेखी और नेताओं की वादाखिलाफी उन पर ही भारी पड़नी शुरू हो गई है । जिला हमीरपुर की नादौन एवं ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर बह रही ब्यास नदी पर पुल न बनने से ग्रामीण लामबंद होने लगे हैं । ग्रमीणों का कहना है कि दशकों से राजनेता क्षेत्र की जनता को ब्यास नदी पर पुल बनवाने के दिव्य स्वपन दिखाते आ रहे हैं परन्तु धरातल पर इसके लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे तथा मात्र आश्वासन देकर क्षेत्र की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है । लोगों का कहना है कि वह लम्बे समय से नादौन तथा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर ग्राम पंचायत बड़ा के अंतिम छोर सधोडा पत्तन पर बह रही व्यास नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आये हैं परन्तु शासन व प्रशासन ने कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया ।

क्षेत्र के निवासियों अशोक कुमार, संजीव कुमार,  राजेश कुमार, प्रकाश चंद, जोगिंदर सिंह, दलीप चंद, लवनीष कुमार, सुरिंदर सिंह, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, जागीर सिंह, तिलक राज व संदीप कुमार आदि  का कहना है कि चाहे लोकसभा चुनाव हों या फिर विधानसभा, हर पार्टी के प्रत्याशी लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए कोरी घोषणाएं करके वोट भी बटोरते रहे और जनता से तालियां भी बजवाते रहे हैं लेकिन चुनावो के बाद लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए किसी भी पार्टी के नेता द्वारा कोई पहल नहीं की गई है  । लोगों में इस बात को लेकर भी मलाल है कि चुनावो के दौरान यह नेता क्यों उन्हें इस पुल के नाम पर लॉलीपॉप दे जाते है ।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह पुल बनाने की दिशा में पहल करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर एस्टीमेट बनाने को भी कहा था परन्तु पुल निर्माण के लिए हुई यह पहल भी विभागीय फाइलों में दब कर रह गई । एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री से भी लोगों ने गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी इस मांग को पूरा करने का आज दिन तक कोई प्रयास नहीं किया । यदि सधोडा पत्तन पर बह रही व्यास नदी पर पुल का निर्माण हो जाता है तो इससे जिला हमीरपुर एवं कांगड़ा की न केवल 10 पंचायतों को लाभ मिलेगा बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी काफी विकसित होगा तथा रोजगार के साधन भी सृजित होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *