श्रद्धालुओं के लिए पूर्णता बंद रहेगा वज्रेश्वरी मंदिर:कांगड़ा उपमंडल में तैनात किए 8 सेक्टर अधिकारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

   गौरव कौशिक,कांगड़ा

22 अप्रैल।एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार शनिवार और रविवार को कांगड़ा उपमंडल में कन्फेक्शनरी, करियाना की दुकानें, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें पूर्णता बंद रहेंगी। उन्होंने कहा सब्जी, फल, दूध, फार्मेसी की दुकानेंऔर होटल इन दिनों खुले रहेंगे । जबकि अस्पताल और डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन का कार्य यथावत जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता में वर्मा ने कहा कि शुक्रवार से वज्रेश्वरी मंदिर सहित कांगड़ा मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित छोटे मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च भी श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए पूर्णता बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा उपमंडल में 8 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में पाबंदियों को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे। वर्मा ने कहा जो भी करोना पॉजिटिव मरीज होगा उसके परिजन 7 दिन के लिए आइसोलेट रहेंगे अगर वह नियमों का उल्लंघन करते हैं तो संबंधित नगर पार्षदों और वार्ड पंच पंचायत प्रधानों को उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की शक्तियां प्रदान की गई है। वर्मा ने बताया कि मैरिज पैलेस में भी शादी दौरान 50 से ज्यादा की भीड़ इकट्ठे नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा शनिवार और इतवार को जो भी व्यक्ति सड़क पर घूमेगा उसके पास पुख्ता प्रमाण पत्र होना जरूरी है कि वे किस कार्य के लिए जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा और बीएमओ डॉक्टर संजय अवस्थी करोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते कानून व्यवस्था लागू करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्मा ने टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 सेंटर में बिस्तरों की कमी पर भी चिंता जताई ।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी इस महामारी से लड़ने के लिए पिछले वर्ष की तरह संयम रखें और प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *