शादी में भीड़ होने पर 10 हजार रुपये जुर्माना

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

28 अप्रैल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा जनहित के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन अब सख्त हो गया है, जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी स्वयं शादी समारोह आदि में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस बारे में अलग-अलग टीम बनाई गई हैं, जिन्होंने इंदौरा तहसील के मोहटली व बाईं अटारिया स्थित मैरिज पैलेस में शादी समारोह में अचानक दबिश दी व नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों से पांच-पांच हजार रुपये नकद जुर्माना वसूल किया तथा भीड़ भी कम करवाने के साथ-साथ लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी।

काठगढ़ में बिना अनुमति मुंडन करवाने पर 5 हजार जुर्माना

काठगढ़ में एक दंपती को बिना अनुमति के अपने शिशु का मुंडन करवाना व भीड़ जुटाने पर पांच हजार रुपये नकद जुर्माना किया गया। इस संदर्भ में तहसीलदार इंदौरा विमला वर्मा ने बताया नायब तहसीलदार मदनलाल धीमान, पटवारी गोपाल दास, परमवीर सिंह व पुलिस जवानों की टीम का गठन किया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर उन्होंने स्वयं भी दबिश दी तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा लोग नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा आगे के लिए नकद जुर्माना के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। तहसीलदार के अनुसार कुल 15 हजार रुपये नकद जुर्माना वसूल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *