वित्त वर्ष 2023-24 का आज बजट पेश; आधार की तरह अब पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगा पैन कार्ड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का आज बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट बताया और कहा कि यह समग्र विकास का बजट है जिसके परिणाम सभी देशवासियों तक पहुंचाने की कोशिश है। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषणा का शुभारंभ करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था है। भारत में 2014 के बाद से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है।

बजट की मुख्य बातें

  • 2014 के बाद से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इस बीच भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से बढ़ कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई।
  • 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज
  • वैश्विक मंदी के बावजूद विकास दर 7 फीसदी
  • भारतीय इकॉनमी 10सें से 5वें नंबर पर पहुंची
  • कृषि को बढ़ावा देने पर जोर
  • किसानों को खेती के लिए विशेष फंड
  • बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़
  • रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट, रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़।
  • कारोबार में पैन कार्ड को सामान्य पहचान का दर्जा, पहचान पत्र के तौर पर भी मान्य होगा पैन कार्ड
  • देश में बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट एयरड्रोम भी बनेंगे।
  • पीएम आवास योजना फंड बढ़ाया।

क्या हुआ महंगा क्या हुअ सस्ता?

  • मोबाइल, टीवी और कैमरा लैंस सस्ते होंगे
  • खिलौने, साइकिल, ओटोमोबाइल सस्ते
  • सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया
  • इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते
  • बैटरी पर आयात शुल्क घटा
  • देशी किचन चिमनी महंगी होगी
  • विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें महंगी होंगी।
  • सिगरेट भी महंगा होगा।
  • सोना, चांदी और प्लेटिनम होगा महंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *