लाहुल के किलिंग में सडक़ से लुढक़ी कार, 4 पर्यटक घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

लाहुल-स्पीति, 30 जून। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के किलिंग में एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें महिला सहित चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार यह पर्यटक राजस्थान, कोलकता और लेह के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो घाटी में घूमने पहुंचने थे और इस दौरान जब किलिंग की तरफ स्विफ्ट कार में सवार होकर जा रहे थे तो इस दौरान एनएच-003 में किलिंग सराय के पास कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी।

वाहन में तीन पुरुष और एक महिला पर्यटक सवार थी। घटना में सभी घायल हो गए हैं, जिसमें दो व्यक्तियों के सिर में चोटें पहुंची है, जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि घायलों का प्राथमिक उपचार सरचू स्थिति आर्मी कैंप में करवाया गया। उसके बाद चारों को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग के लिए भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि इस घटना में 26 वर्षीय सूर्यभान सिंह राठौर पुत्र नरपत सिंह राठौर निवासी मकान नंबर 131, 21 दक्षिण निबरो रोड़ झूखरा जयपुर राजस्थान, 23 वर्षीय स्टैनजिंन पुत्र टशी मोथुफ यूटी लेह, 28 वर्षीय अमनदित्त विश्वास पुत्री विपुल विश्वास निवासी हाऊस नंबर 306 डी जेल रोड़ कोलकता और 26 वर्षीय अनुराग विश्वास पुत्र विपुल विश्वास निवासी हाउस नंबर 306 डी जेल रोड़ कोलकाता घायल हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *