रितिका कौशल का “चांदी की झांझर”गाना रिलीज”इशांत भारद्वाज व अभिषेक ठाकुर ने किया लांच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 मई।शाहपुर की लोक गायक रितिका कौशल का नया गाना”चांदी दी झांझर रविवार शाम को लांच हो गया।शाहपुर की करतार मार्किट में स्थित तंदूरी हट रेस्टोरेंट में आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अभिषेक ठाकुर व प्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।यह गाना रितिका कौशल के युट्युब चैनल” रितिका ट्यून्स”में लांच हुआ है।यह गाना संदीप कपूर ने लिखा है।म्यूजिक जेकेबी व इसकी एडिटिंग शाहपुर सिनेमा आर्ट ने की है।इस गाने की शूटिंग नगरोटा सुरियां व शाहपुर के आस पास के क्षेत्रों में हुई है।

रितिका कौशल के इससे पहले भी कई गाने आ चुके हैं।इस मौके पर अभिषेक ठाकुर ने रितिका को नए गाने के लिए बधाई देते हुए उजब्बल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि शाहपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,लेकिन जरूरत है तो उन्हें उचित मंच देखर उभारने की।उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई सुविधा न होने के बाबजूद यह कलाकार अपने खर्च पर न केवल अपनी प्रतिभा को उभार रहे है,बल्कि लुप्त हो रही अपनी लोक संस्कृति को बचाने में भी जुटे है।उन्होंने कहा कि सरकार लोक कलाकारों की अनदेखी करती है।प्रदेश में होने वाले मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाहरी कलाकारों पर लाखों रुपए लुटा दिए जाते है,लेकिन स्थानीय लोक कलाकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए।


इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज ने रितिका कौशल को नए गाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह गाना बहुत ही बढ़िया है।रितिका की सुंदर आवाज़ ने इसे और अधिक बेहतर बना दिया है।उन्होंने दर्शकों से आह्वान किया कि वे इस गाने को जरूर सुने और रितिका का हौंसला बढ़ाए।
रितिका कौशल ने कहा कि चांदी दी झांझर बहुत ही प्यारा गाना है।इस गाने को संदीप कपूर ने लिखा है।यह गाना पति पत्नी की प्यार भरी नोक झोक पर आधारित है।उन्होंने इस गाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि यह गाना उनके युट्युब रितिका ट्यून्स पर रिलीज हुआ है।कार्यक्रम में शक्ति शर्मा,विनय जम्वाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *