राजगढ़ में स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आरंभ 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

जीडी शर्मा, राजगढ़ बीआरसी कार्यलय कोटली राजगढ़ में स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आंरभ हो गया है। बीआरसी अपर प्राईमरी प्रेम चोहान ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजगढ़ शिक्षा खंड के तहत पडने वाले माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के एसएससी के अध्यक्ष एवं सदस्य भाग ले रहे हैं।

प्रेम चोहान ने कहा कि एसएमसी के गठन का उद्वेश्य विद्यालय से समुदाय की सहभागिता और स्वामित्व बढ़ाना है, ताकि विद्यालय में स्थानीय लोगों की सहभागिता से शिक्षा की गुणवता को सुधार जा सके। इस प्रशिक्षण शिविर में एसएमसी के सदस्यों को अलग-अलग विषयों के स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें एसएमसी के गठन का उद्वेशय, एसएमसी के अधिकार एवं कर्तव्य, विद्यालय विकास योजना की जानकारी सहित समग्र शिक्षा अभियान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ नई शिक्षा निति के बारे में भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एसएमसी के सदस्यों को विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगीl। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 170 लोग भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *