मार्च 2022 तक पूरा होगा लडभड़ोल कॉलेज का निर्माण

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर ) 
31 दिसंबर। गैर सरकारी सदस्य रणवीर ठाकुर की अनुपस्थिति में लडभड़ोल कॉलेज के भवन निर्माण का मामला बैठक में आया। जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च, 2022 तक निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। तेज सिंह ने जोगिन्दर नगर शहर के साथ लगती पंचायतों में कूड़ा निष्पादन की समस्या को रखा। जिस बारे नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद संबंधित पंचायतों का सहयोग करेगी। इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में निगरानी रखने को सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। सदस्य राजीव सूद ने जोगिन्दर शहर में पानी की सही निकासी न होने का मामला उठाया,
जिस बारे में एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अतिक्रमण करने वालों के कब्जे हटाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधि – करण को इन्हे समयबद्ध दुरूस्त करने के निर्देश दिये। गैर सरकारी सदस्य अजय सकलानी व मेघना ठाकुर ने जोगिन्दर नगर अस्तपाल में ईसीजी तथा अल्ट्रासांउड की सुुविधा न होने का मामला रखा, जिस बारे संबंधित विभाग को उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक में अनीता देवी ने ग्राम पंचायत ढेलू में मिडल स्कूल के स्तरोन्नत का मामला रखा, जबकि अनीता देवी ने गांव पातकू से चगरेड़ गांव के लिये एंबुलेंस मार्ग के निर्माण का मामला उठाया। इसके अलावा विक्रम सिंह ने पंडोल स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, कृष्णा ठाकुर ने बिजली वोल्टेज समस्या तथा कमल ठाकुर ने लंघा-रोपडू-सपैडू सडक़ का मामला भी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *