माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड ने मनाया गणतंत्र दिवस व वार्षिक समारोह

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

27 जनवरी।माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित माइक्रोटेक मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर परवाणू में गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन डा श्रीकांत बाल्दी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि माइक्रोटेक के सीएमडी सुबोध गुप्ता व अनिता गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में कम्पनी की माइक्रोटेक बालाजी पॉवरट्रानिक्स परवाणू, एमएनटीपीएल बद्दी सहित परवाणू व बददी की सभी इकाईयों के कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। डा. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि देश के निर्माण में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देकर आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों, वीर पुरूषों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारत के नागरिक है। उन्होंने कहा कि जब सभी मिलकर एक साथ कार्य करते है, तो अवश्य सफलता मिलती है, जिसका उदाहरण यह माइक्रोटेक परिवार है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर मुझे यह एहसास हुआ कि माइक्रोटेक इंवर्टर सहित बिजली उपकरण बनाने के साथ-साथ कर्मचारियों का जीवन भी आदर्श बनाता है। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए विजन, प्लान व एक्शन तीनों कदमों की अहम जरूरत होती है।
सुबोध गुप्ता ने कहा कि हर कर्मचारी के सहयोग से ही माइक्रोटेक परिवार तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें और देश निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ चलें और आत्मचिंतन करें कि आपके क्या कर्तव्य हैं, आपके लिए क्या सही है और राष्ट्र के लिए क्या सही है, इसके अनुसार कार्य करते हुए आदर्श समाज का निर्माण करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रंबधन समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है और समाजसेवा को अपना कर्तव्य मानता है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना व जरूरतमंद लोगों की सहायता को वह अपना कर्तव्य मानते है। इस दौरान कम्पनी के अतिरिक्त निदेशक राकेश जैन, शकुन खन्ना, सीओओ त्यागराजन टी, एचआर हैड मुकेश बतरा, कर्नल सुनील, भूषण गोयल, कुलजीत सिंह, संदीप प्रभाकर, सुजाता शर्मा, संदीप शौरी, विपिन सक्सेना, अमित जैन, भागीरथ प्रजापति, डा वीरेंद्र आर्यव्रत, कश्मीर सिंह, जेसी पवार, कर्नल धर्मपाल सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *