मंडी के गदियाड़ा गांव में आग ने दिए गहरे जख्म, बेकाबू लपटों ने छीना दो परिवारों का आशियाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 फरवरी। क्षेत्र की कोलंग पंचायत के गदियाड़ा गांव में शनिवार रात को आग लगने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे विमला देवी पत्नी स्व. गुरध्यान और रूमा देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह निवासी गदियाड़ा के साथ-साथ लगते मकानों में आग लग गई। इससे दोनों परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। जब आग लगी तो घर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे व अचानक भारी आवाज़े आने के कारण जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि घर को आग की चपेट में पाया। आग इतनी तेज थी कि पल भर में सबकुछ जलकर राख हो गया। रूमा देवी के मकान में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर साथ लगते विमला देवी के मकान ने भी आग पकड़ ली। इसमें मकान के दो कमरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

गनीमत यह रही की दोनों परिवरों के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। ग्रामीणों की सहायता से आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने का वास्तविक कारण का पता नहीं लग पाया है। घटना का पता चलते ही एसडीएम अमित मेहरा के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रूमा देवी को 10 हज़ार की राशि व तिरपाल और विमला देवी को 5 हज़ार की राशि व तिरपाल फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई। प्रशासन की ओर से मौके पर नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, नागेश्वर ठाकुर, अभिषेक शर्मा, रोहित कुमार, मनोज कुमार व चालक अनिल कुमार मौजूद रहे। हादसे में प्रभावित दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं व उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *