भारत ने तैयार किया कोरोना से लड़ने का एक और नया हथियार

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
18 दिसंबर। कोरोना से लड़ाई में एक और देशी हथियार बन गया है। भारत में बनी कोवोवैक्स वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन एमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे लेकर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स बेहद सुरक्षा और गुणवत्ता दोनों मामले में बेहतर है। सीरम इंस्टीच्यूट बच्चों के लिए अमरीकी दवा कंपनी के टीके को कोवोवैक्स के नाम से देश में तैयार कर रही है। इससे पहले भारतीय दवा महानिदेशक ने सीरम को,
12 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर इस टीके के परीक्षण की मंजूरी दी थी। सीरम 100 बच्चों पर इसका परीक्षण भी कर चुकी है। परीक्षण का  डाटा डीसीजीआई को मुहैया करा दिया गया था। भारत में अभी जायडस कैडिला की जॉयकोव.डी वैक्सीन को ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को लगाने के लिए एमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। यहां बता दें कि कोवोवैक्स भारत की तीसरी वैक्सीन है, जिसे डब्लूएचओ ने मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *