भारत का वनडे में जीत से आगाज़, के एल राहुल ने खेली 75 रन की पारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मुंबई । भारत ने आस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराया। टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 104 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा मैन ऑफ दि मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45* रन बनाए।

दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा। 189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन तीन, विराट कोहली चार और सूर्यकुमार यादव शून्य रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पांड्या (25 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पांड्या के साथ 55 गेंदों पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 गेंदों पर 104* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *