भारतीय मानक ब्यूरो ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर गुणवत्ता संपर्क अभियान 3.O किया शुरू

Spread the love

आवाज ए हिमाचल।

यशपाल ठाकुर, परवाणू। भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा हर वर्ष 15 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर गुणवत्ता संपर्क अभियान 3.O के अंतर्गत डोर टू डोर कैंपेन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। बीआईएस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही, जबकि उनके साथ हाल ही में सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद सुखविंदर सिंह मंगा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा द्वारा युवा स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कैंपेन मे परवाणू स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर आईटीआई के स्टूडेंट्स बतौर स्वयंसेवक कार्य करेंगे।

गौरतलब है की भारतीय मानक ब्यूरो युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से उपभोक्ता अधिकार दिवस के तत्वाधान में पूरे देश में अपने विभिन्न शाखा कार्यालयों के माध्यम से इस गुणवत्ता संपर्क अभियान को चला रहा है। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर ब्यूरो द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। इस फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय के उप निदेशक श्याम लाल, सहायक निदेशक सुयश पांडेय, सहायक निदेशक सुधांशु सुमन एवं मानव संवर्धन अधिकारी अतुल चतुर्वेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा आयोजित विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय के उप निदेशक श्याम लाल ने उपस्थित सभी वॉलंटियर को बताया की जनता को भारतीय मानक व एचयुडी के बारे में हम कैसे जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर उप निदेशक श्याम लाल ने उपस्थित सभी वॉलंटियर्स के साथ भारतीय मानक अधिकार को लेकर बुनियादी कार्यशाला भी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *