भगवान शिव ही कल्याणकारी देवता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

              कविता शांति गौतम ( बीबीएन )  

16 नवंबर। बीबीएन के ग्राम अवनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य राम प्रताप शास्त्री जी ने वर्णन किया की भगवान शिव कल्याणकारी देवता हैं । कैलाश पर्वत पर रुद के रूप में विराजमान शिव भगवान का विवाह भक्ति सती के साथ हुआ भगवती सती एक बार बिना बुलाए जब पिता के यज्ञ में गई तो पिता ने शिव का अपमान किया सती अपने पति का अपमान सहन ना कर सकी। आचार्य जी ने कहा प्रत्येक स्री को यह शिक्षा लेनी चाहिए कि

अपने जीवन में पति का अपमान सहन ना करें। सती ने देखा कि अपमान करने वाला पिता है सती ने योगिनी में अपना शरीर त्याग दिया अगले जन्म में पार्वती का रूप धारण किया और तब से शिव को प्राप्त किया कथा में ज्ञानचंद राधा कृष्ण, माधवराम ,रामनाथ, राजेंद्र कुमार ,कृष्ण चंद ,रामप्रताप हरिचंद, रामजी दास ,रामपाल, टेक सिंह, गुरदयाल सिंह, ईश्वरदास गिरधारी लाल, राधेश्याम ,प्रकाश राम आसरा ,सोहनलाल , मेहर चंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *