बीबीएन में गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

              शांति गौतम ( बीबीएन ) 

16 नवंबर। सोमवार को संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा “सुरक्षित मातृत्व व बाल स्वास्थ्य” परियोजना में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए के तहत आज ग्राम बिलावाली उप स्वास्थ्य केद्र पर गर्भवती महिला ,दात्री महिलायों एवं छोटे बच्चो विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य जाँच शिविर में मुख्य चिकत्सक डॉ राकेश मल्होत्रा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. अल्का गुप्ता – महिला रोग विशेषज्ञ एवं डा अविजित अवस्थी – दन्त चिकत्सक भोजिया डेंटल कॉलेज टीम से शिविर में आये 172 मरीजो का स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श किया।

संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना ने बताया की परियोजना बद्दी नालागढ़ एरिया में सुरक्षित मातृत्व व बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य कर रहा है जिसके तहत समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण एवं परामर्श सत्रों का आयोजन करती है ताकि हर गर्भवती महिला स्वस्थ्य हो एव स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। स्वास्थ्य जाँच शिविर में संस्था सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ अविरल सक्सेना ने शिविर में आए महिलायों का नवजात शिशु देख-रेख के बारे जानकरी दी।

उप स्वास्थ्य केंद्र बिल्लावाली स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता सुमंगला एवं आशा कार्यकर्ता सुमन ने गर्भवती महिला एवं बच्चो का टीकारण किया । इसे दोरान संस्था स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता राखी ठाकुर, कंचना, किरण एवं वंदना गर्भवती महिलायों की गर्भावस्था के दोरान खान पान, समय समय पर स्वास्थ्य जाँच, टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के लिए काउसलिंग एवं जागरूक किया सभी गर्भवती महिला व छोटे बच्चों की जाँच की एवं निशुल्क दवाईया दी गयी व डॉ राजीव अवस्थी जी ने दांतो की जाँच की और उनको दवाइयां दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *