भगवान के प्रति हमारी निष्ठा पांडवों की तरह होनी चाहिए- तरुण आनंद गोस्वामी श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम, बीबीएन। 12 मार्च न्यू फेस 3 में भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास तरुण आनंद गोस्वामी जी ने राजा परीक्षित जी का प्रसंग सुनाते हुए बताया भगवान तो अजर अमर है लेकिन भक्तों की रक्षा हेतु समय समय पर अवतार लेते है । उन्होंने कहा कि अश्वथामा ने जब उत्तरा के गर्भ पर ब्रह्मास्त्र चलाया तो भगवान कृष्ण ने गर्भ में राजा परीक्षित की रक्षा की ।भगवान के प्रति सच्ची निष्ठा के बारे मे बताते हुए कहा।

कि हमारी पांडवों की तरह होनी चाहिए जिन्होंने योगेश्वर भग‌वान श्री कृष्ण जी के हाथों में अपनी जीवन रूपी नौका की पतवार दे रखी थी, कि जब हमारे साथ है यदुनाथ है तो हमें किस बात की चिन्ता है। जब-जब भी पांडवों पर संकट आया तो भगवत कृपा से उस समस्या का समाधान होता रहा। कथा के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय वासी हरीश शर्मा ने बताया कि 10 मार्च से शुरू हुई इस कथा 16 मार्च तक चलेगी और 17 मार्च को सुबह 8 बजे हवन होगा और उसी दिन भंडारे का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यहां अधिकतर लोग व्यवसायी और नौकरी पेशा है जो दिन में कथा का श्रवण नहीं कर पाते। इसलिए इस बार यहां नया प्रयोग किया गया है । कथा का समय सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रखा है ताकि सभी लोग इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर हरीश शर्मा, गुरचरण सिंह बाबा, पुनीत कौशल, संजीव शर्मा, हरबंस , बग्गा राम, कुलदीप सिंह डिप्पा, नसीब सिंह सैनी, श्याम, जगतार सिंह, हरमिंदर सिंह, परमजीत सिंह , दीपक बिष्ट, विवेक , किशोरी लालर,वीरेंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *