हिमाचली एयरहोस्टेस ने बंगलूरु में अपार्टमेंट से कूद कर दी जान

Spread the love
आवाज़  ए हिमाचल
शिमला, बंगलूरु ।अपने दोस्त से मिलने दुबई से बंगलूरु आई हिमाचल की एयरहोस्टेस ने अपमार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस के मुताबिक, घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में हुई। मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ और छानबीन को आगे बढ़ाने के लिए रेणुका के दोस्त आदेश को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि रेणुका ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थीं और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर पेशेवर दोस्त आदेश से मिलने आई थीं।

आदेश केरल का रहने वाला है और बंगलूरु में काम करता है। पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। शव को सेंट जॉन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो मामले में गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। उधर, मृतका के परिजन बंगलूर रवाना हो गए हैं और खुद भी घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। सबका मानना है कि मजबूत इरादों वाली रेणुका आतमहत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *