बिलासपुर: नलवाड़ी मेले में होगी बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता, 10 मार्च तक करें आवेदन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर के लुहनु मैदान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2023 का आयोजन 17 से 23 मार्च 2023 तक लुहनू मैदान में किया जाएगा। इस बार मेले में प्रशासन कुछ हट के नया आयोजन करने जा जा रहा है, जिससे इस मेले को और भी मनमोहक बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस बार आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय मेले में स्कृतिक संध्याओ के दौरान बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने कहा कि नलवाड़ी मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस बार बेस्ट कपल कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर जिला के विवाहित जोड़े भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। बेस्ट कपल कहलूर बनने के लिए प्रतिभागियों को हिमाचली ट्रेडिशनलए इंडियन ट्रेडिशनलए बॉलीवुड ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ट्रेडीशन राउंड के अंतर्गत रैंप वॉक, क्वेश्चन आंसर, बेस्ट कपल केमिस्ट्री, बेस्ट टैलेंट जिसमे गानाए डांस, शायरी, कविता पेश कर निर्णायको को प्रभावित करना होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 10 मार्च 2023 से पूर्व जिला लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर में आवेदन करें और कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 223583 या 70198 95793 पर भी संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *