बिलासपुर के आशीष शर्मा को मिला सागर आरक्षा’ स्पेशल ऑपरेशन मेडल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
02 फरवरी।पांडव भूमि पंजगाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी आशीष शर्मा को सागर आरक्षा स्पेशल आपरेशन मेडल से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक ने भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर दिया। पंजगाई से शिक्षा विभाग में सहायक लिपिक पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय हंस राज शर्मा व माता सुनीता शर्मा के तीन बच्चों में आशीष शर्मा सबसे छोटे हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल बरमाणा में हुई,जबकि छठी कक्षा से आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में हुई है। इनके बड़े भाई अमित शर्मा भारतीय सेना में मेजर कर्नल है तथा वर्तमान में कोलकाता में सेवाएं दे रहे हैं। बड़े भाई अमित शर्मा को प्रेरणा मानकर देश की सेवा करने निकले आशीष शर्मा का सम्मान बिलासपुर ही नहीं अपितू हिमाचल प्रदेश को भी गौरवांन्वित करता है। इनकी सबसे बड़ी बहन मिनर्वा शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशक आरती चंदेल की माने तो आशीष का सपना भी भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना रहा है। देश भक्ति मूवी देखकर भावुक होना, पिस्तौल, बंदूक आदि खिलौने से खेलना आशीष की दिनचर्या में शुमार रहा है। आशीष शर्मा की शादी हमीरपुर में हुई है तथा इनके दो बच्चे बेटा और बेटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *