बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर लगे कोरोना बैक्सीन, इंप्लाइज यूनियन ने उठाई मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर
20 मई।हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि बिजली बोर्ड के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के कर्मचारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। बिजली कर्मचारी राज्य में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए इस महामारी के बीच में पूरे देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।प्रदेश में भी फील्ड में बहुत सारे बिजली कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, जिसमें कुछ की स्थिति तो बहुत ही गंभीर हो रही है। वहीं बिजली बोर्ड में अधिकतर लाइन व कमर्शियल तथा आउटसोर्स स्टाफ, जो फील्ड में कार्यरत हैं 18 से 45 वर्ष के बीच के है और अभी तक इनको कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्राथमिकता में न रखने से बिजली कर्मचारियों का मनोबल घटा है और उनमें भारी रोष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिजली कर्मियों को वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता में नहीं लिया है।यूनियन ने अपनी आवाज प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर पूरे प्रदेश के विद्युत कर्मचारियों ने काले बिलले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
और प्रदेश सरकार से यह मांग की की विद्युत कर्मचारियों को शीघ्र अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिंग लगाई जाए ताकि इन कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और अपनी सेवाएं पब्लिक को अच्छे से देते रहे आज हम प्रदेश सरकार से विद्युत बोर्ड के कर्मचारी किसी की पदोन्नति को लेकर के या वेतन बढ़ोतरी की मांग नहीं कर रहे हैं हम माननीय बिजली मंत्री श्री सुखराम से जी से भी आग्रह करना चाहेंगे की विद्युत कर्मचारियों के मुखिया होने के नाते विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा मोहिया करवाई जाए आज की तारीख में जबकि करो ना जैसी महामारी चरम सीमा पर है लोग घरों में कैद हैं अपनी जिंदगी को बचाने के लिए मगर विद्युत बोर्ड के तकनीकी कर्मचारी इस महामारी के दौर में भी लोगों को 24 घंटे विद्युत की सप्लाई मुहैया करवा रहे हैं आज विद्युत कर्मचारियों को फेस कवर सीटें, मास्क ,सैनिटाइजर,ग्लब्ज बगैरा सेफ्टी के उपकरण मुहैया नहीं करवाए जा रहे। यूनियन यह माग बोर्ड प्रबंधक वर्ग से कहना चाहती है की बोर्ड प्रबंधक सभी अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं को आदेश जारी करें की विद्युत कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर और ग्लब्स शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर नूरपुर जॉन के जोनल सचिव जोद सिंह पठानिया सचिव अरुण सहोत्रा ,200 बीकेबी यूनिट के प्रधान विक्रम सिंह सचिव राजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर सिंह ,मेंबर विजय सिंह और सूलियाली यूनिट के प्रधान पुरुषोत्तम सिंह यूनिट के सचिव भजन सिंह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार प्रेस सचिव राकेश राणा । आदि ने प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की की विद्युत कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *