बारिश ने धारकंडी में मचाई तबाही, 10 घंटे तक बंद रही बोह-रिडकमार सड़क, देखें तस्वीरें

Spread the love

तीन किलोमीटर पैदल सफर तय कर स्कूल पहुंचे अध्यापक व स्टाफ, करेरी सड़क भी बंद

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरयालबोह। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में बारिश के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से रिडकमार-बोह व रिडकमार-सल्ली सड़क बंद रही। विभाग ने देर शाम तक यातायात को बहाल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रिडकमार-बोह सड़क मार्ग पर नोल नाला के पास भूस्खलन हुआ, जिसके कारण लगभग 10 घंटे तक यातायात बंद रहा।

 

नोल नाला में भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया था। बोह स्कूल के अध्यापकों सहित अन्य लोगों को मलबा पार कर करीब तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इसके साथ ही तीन पंचायतों के लोगों को दिन भर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से दोपहर एक बजे तक यातायात बहाल कर दिया। इसी के साथ खड़ी वही-करेरी रोड़ भी भूस्खलन की चपेट में आया था, जिसके कारण शाम तक यहां भी सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहा।

विभाग ने देर शाम तक इस रोड को भी बहाल कर दिया। सल्ली मार्ग पर पत्थर गिरने से यह मार्ग भी कुछ देर तक बंद रहा। बारिश की बजह से बोह सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह डंगे गिरने की खबर भी है।
इसको लेकर लोक निर्माण विभाग उपमंडल दरिणी के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि भूस्खलन के कारण धारकंडी  के रोड पर मलबा आ गया था। कर्मचारियों और मशीन की मदद से दोनों सड़कों को बहाल कर दिया गया है।

 

ख़रीड़ी में गिरा मकान

भारी बारिश के चलते शाहपुर की ग्राम पंचायत दरिणी के ख़रीड़ी में एक मकान ढह गया। मकान गिरने से काफी नुकसान हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *