बर्फबारी को ध्यान में रख HRTC प्रबंधन ने ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए जारी की एडवाइजरी 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पहले एचआरटीसी प्रबंधन ने चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। चालकों व सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए एचआरटीसी प्रंबधन ने 32 बिंदुओं का ख्याल रखने को कहा है। चालकों को कहा गया है कि बर्फबारी के दौरान किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचे। सवारियों व खुद का बचाव करें।

हिमपात में किसी प्रकार का नुकसान न हो और बसें भी न फंसे, इसके लिए चालक-परिचालकों को एसओपी का पालन करते हुए बसों को सुरक्षित जगह पर लोकेट करने के निर्देश जारी कर दिए है। जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण मार्ग बंद हो जाते है और पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है, जबकि मार्गों पर फिसलन बढ़ जाती है। प्रबंधन ने एडवाइजरी में कहा है कि यदि रूट पर चलते हुए ज्यादा बर्फबारी हो जाए तो बस को आगे न ले जाएं, अपितु किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क कर लें।

ड्राइवर-कंडक्टरों को निर्देश

  • गाडिय़ों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
  • कच्ची जगहों पर वाहनों को न ले जाएं।
  •  छोटे-छोटे नालों की स्लैबों के पास से बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करें।
  •  सुरक्षा की दृष्टि से बस आगे जाने की स्थिति में न हो तो जबरदस्ती न करें।
  •  यदि यात्री बस को आगे ले जाने के लिए बाध्य करता है तो फिर भी वहीं तक बस ले जाए, जहां तक जा सकती है।
  • चालक यह सुनिश्चित करें कि विंड स्क्रीन व वाइपर सही हों।
  • धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करें।
  • बसों की रफ्तार कम रखें।
  • बसों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें।
  • बसें खड़ी करने पर गुटका जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *