फोरलेन प्रभावित लोगों ने उठाई मांग,ज्वाली की बजाए कोटला उपतहसील में हो राजस्व सबंधित कार्यों

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमन राणा,कोटला

22 जुलाई।पठानकोट-मंडी फोरलेन से प्रभावित लोगों को कागज़ात सबंधित कार्यो के लिए लंबा सफर तय कर ज्वाली जाना पड़ रहा है,जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने सरकार से मांग की है कि उनके फोरलेन सबंधित कार्यों उप तहसील कोटला में करवाने के निर्देश दिए जाएं।इसको लेकर
त्रिलोकपुर पंचायत के प्रधान दुर्गा दास व उप प्रधान राहुल खत्री ने नायब तहसीलदार कोटला के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा को लिखित प्रस्ताव भेजा है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 154 फोरलेन निर्माण की कागजी कार्यवाही पिछले दो वर्षों से चली हुई है।प्रधान दुर्गादास ने बताया कि ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत फोरलेन में कोटला उप तहसील के कोटला, ब्लाह, नेरा, त्रिलोकपुर, नियांगल,सीयूहनी, भाली गांव आते।प्रधान ने बताया कि पहले फोरलेन से सम्बंधित कार्य भाली में चलाए गए कार्यलय में हो जाते थे, परंतु अब यह कार्य ज्वाली में हो रहे है, जिससे स्थानीय लोगों को अपने कार्यों के लिए अपने क्षेत्र से 28 किलोमीटर से अधिक दूर का सफर तय करना पड़ रहा है, जिस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।त्रिलोकपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने लिखित प्रस्ताव में फोरलेन से सम्बंधित कार्यों को कोटला उप तहसील के माध्यम से संचालित करने की मांग की है ताकि प्रभावित परिवारों को अपने कार्यों हेतु अधिक परेशानी न उठानी पड़े।इसके लिए उन्होंने अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।नायब तहसीलदार कोटला जीवन शर्मा ने बताया की आज त्रिलोकपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने लिखित प्रस्ताव के माध्यम से अपनी समस्या के बारे अवगत करवाया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग को विधायक व जिलाधीश महोदय के समक्ष उठाया जाएगा और स्थानीय जनता की समस्या का हल करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस फोरलेन कार्य के लिए उप तहसील के अंतर्गत कोटला, त्रिलोकपुर व भाली पटवार सर्कलों के राजस्व के करीब 10 से अधिक गांव आ रहें हैं और अब कभी फोरलेन के कार्यों के लिए पटवारियों को ज्वाली जाना पड़ता है ,यदि कोटला उप तहसील के माध्यम से फोरलेन कार्य संचालित होता है तो इन तीन पटवार सर्कलों के अंतर्गत आने वाले पचास राजस्व गांव के वाशिंदों को अपने कार्यों के लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।यहाँ से कार्य संचालित होने से फोरलेन के कार्य भी चलते रहेंगे और आम जनता के भी।उन्होंने कहा कि फोरलेन कार्य उप तहसील के माध्यम से संचालित करना वाजिव है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मांग को ऑनलाइन दर्ज करवाया है।उससे भी विभाग को अवगत करवाया जाएगा। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें अभी ही इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है और जल्द ही विभाग से बात करके फोरलेन कार्यों को कोटला उप तहसील के माध्यम से संचालित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य आम जन मानस की सेवा करना है और वे नही चाहते कि उनकी विधानसभा के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *